ISRO ने साल के पहले दिन XPOSAT सैटेलाइट की लॉन्चिंग कर इतिहास रच दिया है।
श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से लॉंचिंग हुई। इस मिशन के माध्यम से अमेरिका के बाद भारत ब्लैक होल (आकाशगंगा) और न्यूट्रॉन सितारों का अध्ययन करने के लिए एक विशेष सैटेलाइट भेजने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया है।
यह मिशन करीब पांच साल का होने वाला है। यह सैटेलाइट अंतरिक्ष में होने वाले रेडिएशन की स्टडी करेगा। इसे रमन रिसर्च इंस्टिट्यूट और UR राव सैटेलाइट सेंटर ने मिलकर बनाया है।
इसे PSLV रॉकेट से भेजा जाएगा जो अभी तक 59 उड़ानें भर चुका है और यह 60वीं उड़ान होगी।