इनकम टैक्स की टीम ने कन्नौज में इत्र के एक और कारोबारी पुष्पराज जैन के घर और ऑफिस पर छापा मारा है। पुष्पराज जैन पम्पी सपा के MLC है। पीयूष जैन के समय छापेमारी के दौरान ही पम्पी का नाम सामने आया था। आज अखिलेश यादव भी कन्नौज में हैं। वह वहां मीडिया से बात करेंगे।
