समशेरगंज में जंगीपुर तृणमूल विधायक जाकिर हुसैनकी एक बीड़ी फैक्ट्री में आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। उनके साथ केंद्रीय सेना के जवान भी हैं। फैक्ट्री से सटे इलाके में पहुंचते ही केंद्रीय सेना के जवानों ने सबसे पहले फैक्ट्री को व्यावहारिक रूप से घेर लिया। समशेरगंज की इस बीड़ी फैक्ट्री पर इनकम टैक्स के हमले से इलाके में हड़कंप मच गया है। अंतिम उपलब्ध सूचना के अनुसार आयकर अभियान अभी भी जारी है। आयकर अधिकारी न सिर्फ बीड़ी फैक्ट्री, बल्कि एक चावल मिल पर भी छापेमारी कर रहे हैं। बताया जाता है कि चावल मिल भी विधायक जाकिर हुसैन की है।
