IT Raid Swarup Biswas – 24 घंटे बीत गए लेकिन अभी भी आयकर टीम मंत्री अरूप विश्वास के भाई स्वरूप विश्वास का घर जांच कर रही है।
IT Raid Swarup Biswas
केंद्रीय एजेंसी बुधवार तड़के स्वरूप के घर पहुँची। वे क्या खोज रहे हैं? क्या दस्तावेज़ हाथ लगे हैं? सभी जवाबों के जवाब अधिकारियो के बाहर आने के बाद ही पता चल पाएगा।
उल्लेखनीय है कि कल 6 जगहों पर इनकम टैक्स रेड हुई थी। इसमें रियल इस्टेट कारोबारी के घर पर भी इनकम टैक्स ने छापा मारा। गैर-आय संपत्ति के आरोपों की जांच के लिए 24 घंटे से तलाशी ली जा रही है।
