सनलाइट, कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष J P Nadda आज बुधवार को बड़ाबाजार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
J P Nadda
यह जनसभा उत्तर कोलकाता लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तापस राय के समर्थन में सत्यनारायण पार्क के निकट होगी।
इस जनसभा के लिए भाजपा द्वारा तैयारी भी चालू कर दी गई है। नड्डा बारासात और कोलकाता दक्षिण विधानसभा क्षेत्रों में रैली भी करेंगे।
इसके अलावा अमित शाह भी आज तीन सार्वजनिक सभा और एक रोड शो करेंगे। उनकी पहली सभा कांथी के मुगबेरिया में होगी।
इसके बाद घाटाल के पिंगला और फिर पुरुलिया में शाह की सभा होगी। इसके बाद अमित शाह बांकुरा में रोड-शो करेंगे।
