भाटपाड़ा के बाद जगदल में शूटआउट की घटना सामने आई है। रात में शराब की दुकान पर एक परिचित ने 19 वर्षीय लड़के की हत्या कर दी। मृतक की पहचान रोहित दास के रूप में हुई है। घटना कल जगदल के रेलगेट नंबर 26 की है। जगदल थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पता चला है कि चश्मदीदों ने देर रात गोलियों की आवाज सुनी।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रोहित के पेट में गोली मारी गई। घटना मृतक के घर के पास हुई। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार युवक लहूलुहान अवस्था में था। परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां कुछ देर बाद ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जगदल थाना पुलिस ने आरोपी युवक खरन की तलाश शुरू कर दी है।