Jagannath Mandir Nutan Bazar – नतून बाजार जगन्नाथ मंदिर में खेली गई फूलों की होली

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Jagannath Mandir Nutan Bazar – श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर ट्रस्ट, नूतन बाजार द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी फाग महोत्सव के अवसर पर फूलों की होली का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया है।

Jagannath Mandir Nutan Bazar

इस अवसर पर सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा कीर्तन एवं भजनों की प्रस्तुति दी गई। भगवान जगन्नाथ के सान्निध्य में भक्तों ने फूलों की होली खेली।

कार्यक्रम में उपरस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के संयोजक मनोज सिंह पराशर ने कहा कि होली खेलने के लिए विभिन्न प्रकार के लगभग 200 किलो फूलों की व्यवस्था की गयी थी।

कार्यक्रम में बतौर अतिथि, पं.लभ्मीकांत तिवारी, जगमोहन बागला, जे.पी. सिंह, पार्षद रीता चौधरी, पार्षद राजेश सिन्हा, पार्षद विजय ओझा, पार्षद सतेंद्र सिंह, महावीर बजाज, विक्की सिकरिया, अभ्युदय दुग्गर,

झलक राठी, विनीत रुइया, सुशील चौधरी, जयसूर्या मुखर्जी, पोस्ता थाना सह प्रभारी दलपति मिद्या, जोड़ाबागान थाना के सह प्रभारी अर्णव राय चौधरी,

गिरीश पार्क थाना प्रभारी हिरेक दलपति,
पिप्र फाउंडेशन से राजकुमार व्यास, पवन फतेहपुरिया, अशोक ओझा व अन्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम में मौजूद कलाकारों में मंटू सोनी, नयना गुप्ता, अमित जायसवाल, इंद्रजीत ठाकुर, राजू बनारसी ने अपनी भजनों की अमृत वर्षा की।

भजनों का संचालन महेश खत्री एवं सचिदानंद पारीख ने किया। कार्यक्रम का संचालन महावीर प्रसाद रावत ने किया।

Jagannath Mandir Nutan Bazar – कार्यक्रम को सफल बनाने में स्नेह कुमार,विश्वनाथ फलदार, संजय सोनकर, सुमीत गुप्ता, दिलिप सोनकर, देवेंद्र गुप्ता,सचिन सोनकर, तारक डे, सुरेश केशरी, लक्ष्मण सोनकर, तपन राय, विनोद सोनकर समेत अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।

Share from here