Jain Legends Cricket League

Jain Legends Cricket League का आयोजन 22 को

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। साउथ हावड़ा तेरापंथी समाज द्वारा Jain Legends Cricket League का आयोजन किया गया है।

Jain Legends Cricket League

टूर्नामेंट 22 दिसम्बर रविवार को सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक रेल म्यूजियम के पास गैलेक्सी टर्फ में खेला जाएगा।

मनोज बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट 4 टीमें गिडिया फाइटर्स, डागा डेयरडेविल्स, पटावरी स्ट्राइकर्स और नाहटा वारियर्स खेल रहीं है।

उन्होंने बताया कि यह पहला सीजन है। इसके जरिए आपसी मेल मिलाप बढ़ेगा और साथ ही युवा भी समाज से जुड़ेंगे।

उन्होंने बताया कि इस क्रिकेट आयोजन को सफल बनाने के लिए कपिल धारीवाल, मनोज कोचर, पवन बैंगानी सहित कई सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

Share from here