Jain Legends Cricket League

Jain Legends Cricket League सीजन 1 में पटावरी स्ट्राइकर्स बनी विजेता

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। साउथ हावड़ा तेरापंथी समाज द्वारा आयोजित Jain Legends Cricket League सीजन 1 में पटावरी स्ट्राइकर्स ने फाइनल मुकाबला जीता।

Jain Legends Cricket League

फाइनल में नाहटा वारियर्स को हराकर पटावरी स्ट्राइकर्स विजेता बनी। पटावरी स्ट्राइकर्स के अरिहंत बच्छावत फाइनल के मैन ऑफ द मैच रहे।

मनोज बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि हावड़ा के गैलेक्सी टर्फ में हुए इस टुर्नामेंट में चार टीमों गिडिया फाइटर्स, डागा डेयरडेविल्स, पटावरी स्ट्राइकर्स और नाहटा वारियर्स ने हिस्सा लिया था।

इस टूर्नामेंट में गिडिया फाइटर्स अच्छा खेली पर एक भी मुकाबला नही जीत सकी वहीं पटावरी स्ट्राइकर्स टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए ट्राफी अपने नाम की।

टूर्नामेंट को देखने साउथ हावड़ा सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीपत बाफना, साउथ हावड़ा महिला मंडल की अध्यक्षा चंद्रकांता पुगलिया, साउथ हावड़ा तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष गगनदीप बैद, हावड़ा अणुव्रत समिति के अध्यक्ष दीपक नखत सहित समाज के कई वरिष्ठ सदस्य पहुँचे थे।

Share from here