भिंड। रविवार तड़के जिले के फूफ थानांतर्गत शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से चोरी हुईं अष्टधातु की 22 मूर्तियों को पुलिस ने सोमवार सुबह बरामद कर लिया है। पुलिस को मूर्तियां कब्रिस्तान में फेंकी मिली। मूर्ति चोरों पर एसपी ने दस हजार के इनाम का ऐलान किया था। वहीं मंदिर में चोरी के विरोध में जैन समाज ने आंदोलन की चेतावनी दी थी।
रविवार को जैन मंदिर से एक साथ चोरी हुईं अष्टधातु की 22 मूर्तियों को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है। चोर मूर्तियों को कब्रिस्तान में फेंक कर भाग गए थे। मूर्तियां चोरी होने के बाद से ही जैन समाज के लोगों में आक्रोश था। चोरी हुईं प्रतिमाएं 100 साल से ज्यादा पुरानी थीं। रविवार को समाज के लोगों ने विरोध स्वरूप दुकानें बंद रखी थीं। चोरी के विरोध में फूफ में आंदोलन की तैयारी थी। जैन समाज के लोगों ने चोरी हुईं मूर्तियां बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पुलिस अधीक्षक से की थी। एसपी रूडोल्फ अल्वारेस के समझाने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ और चोरों का सुराग लगाने के लिए उन्हें मोहलत दी।
बताया जा रहा है कि समाज के आक्रोश में ध्यान में रखते हुए पुलिस ने सख्ती दिखाई और चोरी का सुराग लगाने के लिए एसपी ने एसआईटी गठित की थी। एसपी रूडोल्फ अल्वारेस ने चोरों पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसके बाद पुलिस के दबाव के चलते सफलता हासिल हुई और अज्ञात चोरों ने मूर्तियां कब्रिस्तान में फेंक दी थीं।
