breaking news

जम्मू के कालूचक आर्मी कैंप के ऊपर फिर दिखे दो ड्रोन, सुरक्षा बल के जवानों ने की फायरिंग

जम्मू कश्मीर

जम्मू के एयरबेस पर आतंकी हमले के बाद बड़ी खबर सामने आई है। सोमवार की अलसुबह एक बार फिर सेना कैंप के ऊपर ड्रोन जैसी चीज देखे जाने का दावा किया गया है।

 

ये ड्रोन जम्मू के कालूचक आर्मी कैंप के ऊपर अलसुबह करीब 3 बजे देखे गए हैं। जवानों का कहना है कि यहां  रोशनी देखी गई, जिसके बात तुरंत जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी। कहा गया है कि, एक ड्रोननुमा चीज सैन्‍य कैंप के ऊपर से गुजरती हुई देखी गई। इसके बाद सेना के जवानों ने लगभग 20 से 25 राउंड फायरिंग की।

Share from here