breaking news

जम्मू – कश्मीर – तीन अलग-अलग मुठभेड़ में चार आतंकी ढ़ेर

जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया है। जानकारी के अनुसार पुलवामा में दो जबकि हंदवाड़ा और गांदरबल में एक-एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। पुलवामा में मारे गये आतंकी का कनेक्‍शन जैश से था जबकि अन्य लश्‍कर के आतंकी बताये जा रहे हैं। तीन अलग-अलग मुठभेड़ में ये चार आतंकी मारे गये हैं।

 

पुलवामा जिले में शुक्रवार की शाम सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के चेवकलां में आतंकवादियों की उपस्थिति के संबंध में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

 

उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलियां चलायीं और सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई।

Share from here