सुरक्षा बलों ने 15 अगस्त से पहले देश को दहलाने की आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा से 25 से 30 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया है।
कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया है कि आज सुबह करीब 7:50 बजे पुलिस और सुरक्षा बलों ने पुलवामा में सर्कुलर रोड पर तहब क्रॉसिंग के पास से 25 से 30 किलोग्राम आईईडी बरामद किया गया है। पुलवामा पुलिस को मिले एक स्पेशल इनपुट से एक बड़ी त्रासदी होने से टल गई है।