अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी का निधन

जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के बुजुर्ग अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी  का निधन हो गया है। उन्होंने बुधवार रात को अंतिम सांस ली। गिलानी का श्रीनगर के हैदरपोरा स्थित आवास पर निधन हो गया।

केंद्र शासित प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गिलानी के निधन पर दुख जताया।उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि गिलानी साहब के निधन की खबर से दुखी हूं। हम ज्यादातर बातों पर सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन मैं उनकी दृढ़ता और उनके विश्वासों के साथ खड़े होने के लिए उनका सम्मान करती हूं।

Share from here