झारखंड के विधायकों के पास से मिले नगद मामले में सीआईडी ने व्यवसायी महेंद्र अग्रवाल को हिरासत में लिया है। अचानक तबियत ख़राब हो जाने के कारण उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में ले ज़ाया गया है। उनसे इस मामले में आगे पूछताछ की जाएगी। उल्लेखनीय है कि लालबाजार स्थित बीकानेर बिल्डिंग स्थित महेंद्र अग्रवाल के कार्यालय से ही कांग्रेस विधायकों को पैसे पहुंचाए गए थे।
