breaking news

Jharkhand train Accident – झारखंड के चांडिल में रेल हादसा, दो मालगाड़ियां आपस में टकराई, 10 ट्रेनें रद्द

झारखंड

Jharkhand train Accident – झारखंड में सुबह चांडिल रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हो गया। यहां आमने-सामने आ रही दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं।

Jharkhand train Accident

जिससे दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में कुछ कर्मी को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के बाद पूरे अप और डाउन लाइन पर परिचालन ठप हो गया है। चांडिल-टाटानगर और चांडिल-बोकारो रूट की सभी यात्री व मालगाड़ियों का परिचालन फिलहाल रद्द कर दिया गया है।

कई ट्रेनों को रद्द, डायवर्ट या शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। यात्रियों को हेल्पडेस्क और स्टेशन घोषणाओं के जरिए जानकारी दी जा रही है। बताया जा रहा है कि एक ट्रेन पहले पटरी से उतरी और दूसरी ट्रेन से टकरा गई।

Share from here