Jiban Krishna Saha

Jiban Krishna Saha – तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा को 12 सितंबर तक जेल हिरासत का निर्देश

कोलकाता

Jiban Krishna Saha – नवम दशम भर्ती भ्रष्टाचार मामले में बरयान से तृणमूल विधायक जीवन कृष्ण साहा को अदालत ने 12 सितंबर तक जेल हिरासत का निर्देश दिया है।

Jiban Krishna Saha

आज उनकी छह दिन की हिरासत खत्म हुई थी। उन्हें बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया था। उल्लेखनीय है कि ईडी ने 25 अगस्त को मुर्शिदाबाद स्थित उनके घर से जीवनकृष्ण को गिरफ्तार किया था।

उन्हें आज ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। उनकी पत्नी और बेटा वहाँ आए। जीवनकृष्ण अपने बेटे को देखकर रो पड़े।

उल्लेखनीय है कि मामले में ईडी से पहले सीबीआई ने तृणमूल विधायक को गिरफ्तार किया था। उनकी बुआ माया साहा के घर भी ईडी पहुंची थी।

Share from here