पीएम मोदी पर किए गए ट्वीट्स को लेकर गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवानी को असम की अदालत ने जमानत दे दी है। असम पुलिस ने मेवानी को प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्वीट करने के मामले में गिरफ्तार किया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने मेवानी को रविवार को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था। मेवानी की तीन दिन की पुलिस हिरासत खत्म होने के बाद रविवार देर शाम उन्हें अदालत में पेश किया गया था।
