जेएमबी आतंकवादी को कोलकाता एसटीएफ ने बिहार से किया गिरफ्तार

बंगाल

कोलकाता। बांग्लादेश के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के भारतीय सरगना को कोलकाता पुलिस के स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बिहार के गया जिले के ग्राम पठान टोली से सोमवार सुबह गिरफ्तार किया है। उसका नाम एजाज अहमद है। वह बीरभूम जिले के ग्राम अविनाशपुर का निवासी है।

एसटीएफ के उपायुक्त शुभंकर सिन्हा सरकार ने बताया कि एजाज अहमद कई आतंकवादी घटनाओं में वांछित रहा है। वह भारत में जेएमबी का सर्वेसर्वा है। आतंकवादियों की भर्ती से लेकर आतंकवादी हमलों की साजिश रचने में उसकी मुख्य भूमिका होती है। खास बात यह है कि जेएमबी का सरगना सलाउद्दीन सलाहे है जो एशिया समेत पूरी दुनिया में आतंकवाद की साजिश रचता है। एजाज उसका बहुत करीबी है और कई बार उससे मिल चुका है। यहां तक कि बर्दवान ब्लास्ट का सरगना कौसर का भी वह करीबी रहा है और विगत कई सालों से भारत में आतंकवादी नेटवर्क को मजबूत करने में उसकी भूमिका रही है।

Share from here