कोलकाता। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में रविवार रात छात्रों पर नकाबपोश लोगों के हमले के खिलाफ कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय में भी विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। रात 11:00 बजे के करीब जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों ने सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ छात्र विश्वविद्यालय के गेट पर थे तो कुछ थाने तक मार्च कर रहे थे।
कोलकाता की सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन की घोषणा
सूचना मिलने के बाद प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और नारेबाजी कर रहे छात्रों को समझाया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जेएनयू में जिन लोगों ने छात्र संघ के सदस्यों पर हमले किए हैं उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाए। छात्रों ने सोमवार को भी कोलकाता की सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है।
छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष का सिर फटा
रविवार रात जेएनयू में कुछ नकाबपोश लोगों ने लाठी-डंडे, हॉकी स्टिक और रॉड आदि से जेएनयू के हॉस्टल में हमले कर दिए थे। इसमें छात्र संघ की अध्यक्ष आइशी घोष का सिर फट गया है।
आरोप एक दूसरे पर
वामपंथी छात्र संगठनों का आरोप है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने हमला किया है। हालांकि एबीवीपी ने एक बयान जारी किया है। इसमें कहा है कि हमला वामपंथी छात्रों ने ही किया है। इस घटना के बाद राजधानी दिल्ली में रात तक उबाल रहा है। जेएनयू के छात्रों पर हमले के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के सैकड़ों छात्र एकत्रित हुए और आरटीओ स्थित दिल्ली पुलिस मुख्यालय के सामने सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की गई है।
बताया गया है कि इस हमले में 16 छात्र घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को इस मामले की गहन जांच का निर्देश दिया है।
हिंसा के विरोध में मुंबई में प्रदर्शन
जेएनयू के कैंपस में छात्रों पर हुए हमले के विरोध में मुंबई ,पुणे में आधी रात से प्रदर्शन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जेएनयू में छात्रों व शिक्षकों पर हुए हमले की जानकारी मिलते ही रविवार को देर रात को गेटवे ऑफ इंडिया पर बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हुए और कैंडल लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे है । इस प्रदर्शन में छात्रों के साथ ही स्थानीय नागरिक भी शामिल हुए हैं। इसके साथ पवई में आईआईटी, मुंबई के बाहर भी छात्र प्रदर्शन करने इक्कठा हुए हैं, इन छात्रों के समर्थन में कई संघटन के कार्यकर्ता भी जमा होते दिखाई दे रहे हैं।
