Jodhpur Park Cafe Blast

Jodhpur Park Cafe Blast – जोधपुर पार्क में हुआ कैफे में विस्फोट, 1 घायल

कोलकाता

Jodhpur Park Cafe Blast – कोलकाता के जोधपुर पार्क स्थित एक कैफे में आज विस्फोट हो गया। विस्फोट के बाद आग लगने से कैफे का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।

Jodhpur Park Cafe Blast

विस्फोट के कारण कैफे का कांच का दरवाजा टूट गया, शटर उड़कर सामने रास्ते पर चला गया। विस्फोट सुबह करीब 11:30 बजे वार्ड नंबर 93 में हुआ।

विस्फोट कैसे हुआ, यह स्पष्ट नहीं हो सका। बताया जा रहा है कि कैफे में गैस सिलेंडर सही सलामत मिला है। विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।

Share from here