breaking news

जोधपुर में सड़क के झगड़े ने लिया बड़ा रुप

राजस्थान

जोधपुर के सूरसागर के रॉयल्टी नाके के पास एक छोटे विवाद ने बड़े बवाल का रुप ले लिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और तीन लोगों को पकड़ लिया गया है। बताया जा रहा है कि सूरसागर थाना क्षेत्र के रॉयल्टी नाके के पास राजाराम सर्कल के नजदीक से बाबू माली का वाटर सप्लाई का काम है। उसके बेटे का एक ऑटो चालक से विवाद हो गया जिसके बाद थोड़ी देर में दोनो तफर से लोगों का हुजूम एकत्र हो गया और देखते ही देखते बड़ा बवाल शुरू हुआ। फिर बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर किया गया। हालांकि पुलिस ने इसे साम्प्रदायिक रूप देने से इनकार कर दिया लेकिन एहतियातन कड़ी सुरक्षा की गई है।

 

Share from here