Jorasanko Sadharan Durgotsav Samity – मुक्ति की अनुभूति कराएगा जोड़ासांकू साधारण दुर्गोत्सव समिति का पूजा पण्डाल

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Jorasanko Sadharan Durgotsav Samity का पूजा पण्डाल इस साल मुक्ति की अनुभूति कराएगा।

Jorasanko Sadharan Durgotsav Samity

आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं वार्ड 25 के पार्षद राजेश सिन्हा ने बताया कि मुक्ति की थीम पर आधारित पण्डाल की सजावट कलाकार प्रशांत पाल की कल्पना है। इसमें गंगा घाटों का जीवंत चित्रण आगन्तुकों को बेहद शांतिपूर्ण और एकांत वातावरण की अनुभूति कराएगा।

उन्होंने बताया कि जब कोई इंसान सांसारिक बंधनों से मुक्ति पाकर पृथ्वीलोक से देवलोक जाता है तो उसे एक अलग प्रकार का माहौल मिलता है।

उसी प्रकार का सुखद और शांतिपूर्ण माहौल देने के लिए इस थीम पर पण्डाल का निर्माण किया जा रहा है। पार्षद राजेश सिन्हा ने बताया कि कई विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में इस पूजा पण्डाल का उद्घाटन सांसद सुदीप बंदोपाध्याय 3 अक्टूबर को एक भव्य समारोह में करेंगे।

Share from here