Junagadh violence

Junagadh – दरगाह हटाने का नोटिस देने पर सुलग उठा जूनागढ़

गुजरात

गुजरात के जूनागढ़ (Junagadh) में बीती रात अवैध दरगाह को लेकर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने बवाल किया। भीड़ ने अवैध निर्माण के खिलाफ प्रशासन के नोटिस के बाद जमकर पथराव किया और पुलिस चौकी पर हमला कर दिया। हमले में डिप्टी एसपी, महिला पीएसआई और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, 174 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Junagadh

जूनागढ़ म्युनिसिपल कारपोरेशन की ओर से मजेवाड़ी दरवाजा के पास बने दरगाह को नोटिस दिया गया था। निगम के अधिकारियों ने 5 दिनों के अंदर दरगाह से जुड़े जमीन दस्तावेज को दिखने के लिए बोला था। बस इसी बात पर लोगों ने मजेवड़ी थाने पर हमला बोल दिया। उपद्रवी पुलिस को निशाना बनाते हुए पत्थर बरसा रहे थे। फिर पुलिस ने भीड़ को हटाने के लिए लाठीचार्ज किया.पुलिस की ओर से आंसू गैस के गोले भी छोड़ने पड़े।

Share from here