breaking news

Junior Doctors at Nabanna – लाइव स्ट्रीमिंग की मांग पर अड़े जूनियर डॉक्टर, नवान्न के बाहर खड़े, अंदर सीएम कर रहीं इंतजार

कोलकाता

Junior Doctors at Nabanna – नवान्न से चिट्ठी आने के बाद 30 जूनियर डॉक्टरों का प्रतिनिधिमंडल नवान्न के लिए निकला तो लगा कि राज्य सरकार और आंदोलनरत डॉक्टरों के बीच स्थिति सामान्य हो सकती है और बातचीत की शुरुआत हो सकती है।

Junior Doctors at Nabanna

30 जूनियर डॉक्टर जब नवान्न पहुँचे तो सचिवालय के बाहर उन्होंने लाइव स्ट्रीमिंग की मांग की। जिसे लेकर पहले ही स्पष्ट कर दिया गया था कि लाइव स्ट्रीमिंग नही होगी।

जूनियर डॉक्टर लाइव स्ट्रीमिंग की मांग के साथ नवान्न के बाहर डटे हुए हैं। जूनियर डॉक्टरों से बात करने के लिए मुख्य सचिव, एडीजी, डीजी सब आए लेकिन डॉक्टर अपनी मांग पर अड़े रहे।

जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब सीएम की ओर से प्रशासनिक बैठक की भी लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है तो आज की मीटिंग की स्ट्रीमिंग क्यों नही हो सकती।

इस बीच मुख्य सचिव ने कहा कि हमने 15 की अनुमति दी थी लेकिन वे 32 लोग आए हैं। इसे भी हमने मान लिया पर लाइव स्ट्रीमिंग की मांग पर अड़े हैं। कहा गया कि सरकार बात करना चाहती है हम उन्हें समझा रहे हैं पर वे मान नही रहें हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि सीएम डेढ़ घंटे से इंतजार कर रहीं हैं क्योंकि सभी मानते हैं कि बातचीत से ही हल निकलेगा। हमने उन्हें सब जानकारी भी दी है। लेकिन वे लाइव की मांग पर अड़े हैं।

Share from here