breaking news

Junior Doctors Hunger Strike – जूनियर डाक्टरों ने खत्म किया अनशन

कोलकाता

Junior Doctors Hunger Strike – सीएम के साथ बैठक के बाद जूनियर डॉक्टरों ने अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी है।

Junior Doctors Hunger Strike – जूनियर डाक्टरों ने खत्म किया अनशन

जूनियर डाक्टर पिछले 5 अक्टूबर से धर्मतल्ला में ‘आमरण अनशन’ पर बैठे थे। इसके अलावा नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में भी भूख हड़ताल चल रही थी। जूनियर डॉक्टर 10 सूत्री मांग को लेकर अड़े थे।

हालांकि इस दौरान डाक्टरों ने कहा कि उन्हें प्रशासन की बॉडी लैंग्वेज पसंद नहीं आई। वे आरजीकर की पीड़िता के परिवार वालों की बात ध्यान रखकर हड़ताल ख़त्म कर रहे हैं।

कलकत्ता मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर स्निग्धा हाजरा, केपीसी मेडिकल कॉलेज की सायंतनी घोष हाजरा, एसएसकेएम के अर्नब मुखोपाध्याय, कलकत्ता मेडिकल

कॉलेज की तनया पांजा, नीलरतन सरकार मेडिकल कॉलेज के पुलस्त्य आचार्य, कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के अनुष्टुप मुखोपाध्याय अनशन पर थे।

बाद में आरजी कर अस्पताल के जूनियर डॉक्टर अनिकेत महतो धर्मतला में भूख हड़ताल में शामिल हो गये। इसके साथ ही नॉर्थ बंगाल डेंटल कॉलेज के सौविक बनर्जी और नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज के आलोक वर्मा नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज में ‘आमरण अनशन’ पर बैठ गए थे।

Share from here