Junior Doctors ने आज रात आरजी कर कांड में न्याय की मांग को लेकर घरों की लाइट बंद कर मोमबत्ती जला कर मानव श्रंखला बनाने का आह्वान ने किया है।
Junior Doctors
पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने अनुरोध किया है कि आज रात 9:00 बजे से 10:00 बजे तक लाइटें बंद कर दी जाएं और हाथों में दीपक लेकर रास्ते पर मानव श्रृंखला बनाएं।
राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी ने इस कार्यक्रम का समर्थन किया है। इसी बयान के साथ ‘डिजिटल पोस्टर’ बनाकर कैंपेन चलाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी लालबाजर अभियान के दौरान जूनियर डॉक्टरों ने हाथों में गुलाब लेकर लालबाजार की ओर आगे बढ़े थे। बीते कल भी पाटुली में लोगों को समस्या न हो इसे ध्यान में रखते हुए सड़क किनारे मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन किया था।