Junior Doctors ने सोमवार से पूरे राज्य में हड़ताल की चेतावनी दी है। सागर दत्त मेडिकल कॉलेज में एक मरीज की मौत पर स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट के आरोप लगे उसके बाद कल देर रात यह फैसला लिया गया है।
Junior Doctors
डॉक्टरों ने कहा कि सोमवार सुबह आरजीकर मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। हम देखेंगे कि राज्य अस्पताल में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर क्या कहता है।
जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टर हड़ताल पर जाएंगे।
जूनियर डॉक्टरों ने आज, रविवार शाम मशाल जुलूस का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा, 51वां दिन है लेकिन अबतक पीड़िता को न्याय नहीं मिला।
उल्लेखनीय है आरजीकर की घटना के बाद जूनियर डॉक्टर सुरक्षा सहित कई मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए थे। कई दिनों तक धरना प्रदर्शन भी चला था।
