breaking news

भर्ती भ्रष्टाचार – अयोग्य लोगों की आज जा सकती है नौकरी, आज फैसला सुनाएंगे जस्टिस गंगोपाध्याय

बंगाल

अयोग्य लोगों की नौकरी आज जा सकती है। जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय 9वीं-10वीं भर्ती भ्रष्टाचार मामले में आज फैसला सुनाएंगे। कितना अपात्र है? कमीशन कहता है 183 अयोग्य है, सीबीआई 952 को अयोग्य बता रही है। बुधवार को हाईकोर्ट की सुनवाई में यह सवाल उठा। आयोग ने संख्या क्यों कम की इस पर जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय भी हैरान रह गए।

सीबीआई ने कोर्ट को यह भी बताया कि भ्रष्टाचार कैसा हुआ है। ओएमआर शीट में भ्रष्टाचार के लिए हेराफेरी की गई है। आयोग के अधिकारियों ने हेराफेरी की है। सीबीआई का दावा एक परीक्षार्थी ओएमआर शीट पर सात प्रश्नों का उत्तर देता है। नंबर पांच प्राप्त करें। वहीं, नाम के आगे 53 लिखा है। लेकिन नाम एसएससी के सिफारिश पत्र में है। सीबीआई का दावा, ओएमआर शीट में भी इसी तरह के नियम बनाए गए हैं। सीबीआई ने 20 पैनल और 20 वेटिंग लिस्ट के अभ्यर्थियों की ओएमआर शीट कोर्ट को सौंपी है। इस दिन भी जस्टिस गंगोपाध्याय ने एसएससी और राज्य सरकार की भूमिका पर असंतोष जताया था।

Share