breaking news

Justice Yashwant Varma – जस्टिस वर्मा की याचिका पर आज ‘सुप्रीम’ सुनवाई

देश

Justice Yashwant Varma – कैश मामले में जस्टिस यशवंत वर्मा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।

Justice Yashwant Varma

जस्टिस वर्मा ने मामले की जांच के लिए कोर्ट द्वारा गठित आंतरिक समिति की रिपोर्ट को चुनौती दी है। मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच करेगी।

चीफ जस्टिस बीआर गवाई पहले ही सुनवाई से खुद को अलग कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जस्टिस वर्मा दिल्ली हाईकोर्ट में थे।

उनके बंगले से बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी बरामद हुई थी। विवाद के बीच जस्टिस वर्मा को इलाहाबाद हाईकोर्ट भेज दिया गया था।

उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने एक आंतरिक जांच समिति बनाई थी। उसकी रिपोर्ट की जांच के बाद सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा के खिलाफ महाभियोग (हटाने) की सिफारिश की थी।

Share from here