breaking news

Kalighat में सीपीएम को प्रचार में बाधा, मीनाक्षी – सायरा की पुलिस के साथ धक्का मुक्की

कोलकाता

Kalighat – हरीश चटर्जी स्ट्रीट में सीपीएम के प्रचार अभियान को पुलिस ने रोक दिया। प्रार्थी सायरा शाह हालिम के साथ मीनाक्षी मुखर्जी और बड़ी संख्या में समर्थक भी थे।

Kalighat

पुलिस ने सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी। पुलिस ने साफ किया कि इस इलाके में चुनाव प्रचार संभव नहीं है। धारा 144 की बात कही गई है।

इस दौरान पुलिस की लेफ्ट समर्थकों से नोकझोंक होने लगी। बहस हाथापाई में बदल गई। मीनाक्षी ने बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की।

सायरा शाह हलीम ने कहा कि मैं सिर्फ मतदाताओं से बात करना चाहती थी। लेकिन पुलिस गुंडों की तरह व्यवहार कर रही है।

मीनाक्षी मुखोपाध्याय ने कहा कि मुझे पुलिस को बताना होगा कि मैं वहां क्यों नहीं जा सकती। उचित कारण बताना होगा इस इलाके में कोई जमींदारी नहीं है।

सीपीएम ने कहा कि कालीघाट किसी की पैतृक संपत्ति है या जहाँ कोई जुलूस नहीं निकाल सकता, प्रचार नहीं कर सकता।

Share from here