Kanjhawala case में 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इन पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है। जिस रूट पर यह घटना हुई थी वहां तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। इन पुलिसकर्मियों में 2 सब इंस्पेक्टर, 4 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर, 4 हेड कॉन्स्टेबल, 1 कॉन्स्टेबल शामिल हैं। सस्पेंड पुलिसकर्मियों में से 6 पीसीआर की ड्यूटी में तैनात थे और 5 पुलिसकर्मी पिकेट पर तैनात थे।
