कानपुर। लखनऊ से कानपुर आ रही मेमो ट्रेन के चार डिब्बे सेन्ट्रल स्टेश के तीन नम्बर प्लेटफार्म पर पहुंचने से पूर्व पटरी बदलते समय उतर गए। इसमें दो महिला कोच भी शामिल हैं। हादसे में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन ओएचई लाइन डैमेज हो गई, जिसके चलते रेल यातायात बाधित हो गया है। मामले की जानकारी पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जांच के बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है।
हादसे में प्लेटफार्म की बाउंड्री भी टूट गई है। रेलवे ट्रैक को सामान्य करने के लिए रेलवे की टीम जुट गई है। यह हादसा पटरी को बदलते समय हुआ। मेमो ट्रेन के पटरी से उतरने के मामले में स्टेशन डायरेक्टर एच.एस. उपाध्याय ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल यातायात बाधित है। कुछ ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म से और दूसरे रूट से निकाला जा रहा है। गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। मामले की जांच कराई जा रही है। जिसकी लापरवाही सामने आएयेगी उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।