Karnataka Chitradurga accident – कर्नाटक के चित्रदुर्ग में भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बस और ट्रक में टक्कर हो गई। जिसके बाद बस में आग लग गई।
Karnataka Chitradurga accident
बस में आग लगने से 17 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, कई यात्री बुरी तरह से झुलस गए हैं। सभी घायलों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना चित्रदुर्ग जिले के नेशनल हाईवे-48 पर गोरलाथु क्रॉस के पास पर हुई। बुधवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने डिवाइडर पार कर सामने से आ रही स्लीपर बस को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बस में आग लग गई। यात्री जब तक कुछ समझ पाते तब तक बस धू-धू कर जलने लगी। ट्रक हीरियूर से बेंगलुरु और बस बेंगलुरु से शिवमोग्गा जा रही थी।
बताया गया कि बस में 29 यात्री सवार थे। हादसे के दौरान बस चालक, कंडक्टर और कुछ यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई। सड़क हादसे में ट्रक चालाक की मौत हो गई है।
