तिरुपति । पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, उनके पुत्र एवं कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी और उनके भाई व कर्नाटक सरकार में राज्यमंत्री रेवन्ना ने शनिवार सुबह तिरुमला तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान वेंकटेश्वर का दर्शन किया।
मंदिर के कार्यकारी अधिकारी तथा वेद पंडितों ने पूर्व प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया। पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के प्रबंधन ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौडा को तीर्थ प्रसाद प्रदान किया।
दर्शन और पूजा-अर्चना के बाद मंदिर के निकट मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा है कि उनके पिता देवगौड़ा के जन्मदिन के अवसर पर वे बालाजी मंदिर में भगवन वेंकटेश्वर के दर्शन के लिए आए थे। एक सवाल पर उन्होंने लोकसभा चुनाव में जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को कर्नाटक की 18 सीटों पर जीत मिलने का भरोसा जताया।
