करुणामयी में कल रात टेट प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ आज एसएफआई-डीवाईएफआई के विरोध कार्यक्रम को लेकर एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। एसएफआई-डीवाईएफआई ने आज साल्टलेक में प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के कार्यालय में प्रदर्शन का आह्वान किया है। वामपंथी छात्र संगठन के कार्यकर्ता तय समय से पहले ही जुटने लगे थे। पुलिस ने गिरफ्तारी भी शुरू कर दी।
