Kasba Building – कोलकाता में एक बार फिर झुकी हुई बहुमंजिला बिल्डिंग सामने आई है। इस बार कसबा के राजडांगा इलाके में झुकी हुई बहुमंजिला बिल्डिंग का पता चला है।
Kasba Building
एक्रोपोलिस मॉल के पीछे ये बहुमंजिला है। निवासियों की शिकायत है कि बिल्डिंग धीरे-धीरे झुक रही है। बिल्डिंग झुकने के कारण इसमें रहने वाले कुछ निवासी डर के कारण अपने फ्लेट छोड़कर दूसरी जगह रहने लगे हैं।
आरोप है कि निगम व स्थानीय पार्षद को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। वार्ड नंबर 107 की पार्षद ने कहा कि वह इस मामले की जांच करेंगी।
उल्लेखनीय है कि बाघाजतिन, टेंगरा, बागुईआटी, हावड़ा में एक के बाद एक कई बिल्डिंग झुकने के मामले सामने आए हैं।