rahul gandhi defamation case

कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है : राहुल गांधी

देश

नई दिल्ली। केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के हर फैसले पर सवाल खड़ा करने वाले राहुल गांधी आज पहली बार सरकार के साथ एकमत नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए नहीं कि राहुल का दिल बदल गया है, बल्कि इसलिए कि संयुक्त राष्ट्र को भेजे अपने प्रस्ताव में पाकिस्तान ने राहुल के बयान को ही आधार बना लिया है। इससे देशभर में राहुल की किरकिरी हो रही है। बुधवार को अपने ट्वीट के जरिए राहुल गांधी ने कश्मीर मामले पर केन्द्र सरकार का समर्थन किया है।

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, ‘मैं इस सरकार से कई मुद्दों पर असहमत हूं। लेकिन मैं यह साफ कह देना चाहता हूं कि कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है। इसमें हस्तक्षेप करने के लिए पाकिस्तान या किसी अन्य देश के लिए कोई जगह नहीं है।‘

कश्मीर में हिंसा के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए राहुल ने एक और ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर में हिंसा हो रही है। यहां हिंसा पाकिस्तान द्वारा भड़काये जाने तथा उसके समर्थन से हो रही है। दुनियाभर में पाकिस्तान की पहचान आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले देश के रूप में है।’

उल्लेखीय है कि पाकिस्तान द्वारा कश्मीर को लेकर संयुक्त राष्ट्र को लिखी चिट्ठी में राहुल गांधी के बयानों और ट्वीट्स का उल्लेख किया गया था। जिसके बाद आज राहुल ने लगातार दो ट्वीट कर कश्मीर पर अपना स्पष्टीकरण दिया है। फिलहाल राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड के दौरे पर हैं, जहां वो बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के साथ लोगों का हालचाल जान रहे हैं।

Share from here