jammu kashmir landline services

कश्मीर घाटी में टेलीफोन की लैंडलाइन सेवा बहाल

जम्मू कश्मीर

कश्मीर घाटी में गुरुवार को टेलीफोन की लैंडलाइन सेवा बहाल कर दी गई। श्रीनगर के जिलाधिकारी शाहिद चौधरी ने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने के बाद कश्मीर घाटी में हालात सामान्य हो रहे हैं। ऐसे में बुधवार देररात से ही घाटी में टेलीफोन सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि आज से आम लोग आसानी से टेलीफोन सेवा उपयोग कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि कुपवाड़ा के कुछ इलाकों में टेलीफोन सेवाएं चालू कर दी गई। धीरे-धीरे मोबाइल सेवाएं भी बहाल कर दी जाएंगी।

जिलाधिकारी ने टेलीफोन सेवा बंद होने से यहां की जनता को हुई दिक्कतों के लिए क्षमा मांगी। उन्होंने कहा कि आपने जो धैर्य का परिचय दिया है, वह तारीफ के योग्य है। उल्लेखनीय है कि बीते अगस्त माह में अनुच्छेद 370 और 35ए हटाए जाने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित बनाए जाने के बाद से फैसले के बाद से घाटी में मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं निलंबित थीं।

Share from here