breaking news

Katwa – पूर्व बर्दवान के कटवा में 3 साल की बच्ची से यौन उत्पीड़न, एक गिरफ्तार

बंगाल

Katwa – पिछले कुछ महीनों में महिला उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ गई है जिसे लेकर सरकार पर दबाव बढ़ गया है। इस बीच एक और घटना सामने आई है।

Katwa

पूर्व बर्दवान के कटवा में तीन साल की बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न किया गया है। स्थानीय लोगों ने लहूलुहान हालत में बच्चे को अस्पताल पहुंचाया।

घटना में पुलिस ने शनिवार रात इलाके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सूत्रों के मुताबिक, बच्ची और एक अन्य बच्चा शनिवार को आसपास खेलने के लिए आरोपी के घर गए थे।

बताया गया कि बच्चा तो वापस आ गया पर बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी। खोजबीन के दौरान मां को पता चला कि उसकी बेटी पड़ोसी के घर में है।

मां पड़ोसी के घर आई और बच्ची को ले गई। तब तक किसीको कुछ समझ नही आया। जब शाम को बच्ची रोने लगी, उसके गुप्तांग में दर्द के साथ खून बह रहा है तब बच्चे ने सारी बात माँ को बताई।

घटना की गंभीरता को समझते हुए परिजनों ने बच्ची को अस्पताल ले जाने में देर नहीं की। आरोपी को हिरासत में लिया गया। बच्ची का कटवा अस्पताल में इलाज चल रहा है, पुलिस उसका शारीरिक परीक्षण कर रही है।

Share from here