तुम सावरकर की औलाद हो, हम भगत सिंह की औलाद हैं, हम जेल जाने से नहीं डरते – सीएम केजरीवाल

दिल्ली

केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 (एक्साइज पॉलिसी) में नियमों के उल्लंघन और खामियों को लेकर इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की है जिसे लेकर आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि एलजी ने केंद्र सरकार के इशारे पर सीबीआई जांच की सिफारिश की है। उन्होंने कहा कि हम जेल जाने से नहीं डरते। हम भगत सिंह की औलाद हैं।

सीएम केजरीवाल ने कहा, ”केंद्र सरकार जानबूझकर दिल्ली सरकार के कामों में टांग अड़ा रही है. केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से घबराई हुई है। इन्होंने पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी का गलत इस्तेमाल कर जेल भेजा और अब यह राज्य के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, ”सिसोदिया को मैं सालों से जानता हूं. वह कट्टर ईमानदार आदमी हैं और अब केंद्र सरकार उनको फंसाने की योजना बना रही है। ”

केजरीवाल ने कहा कि हमने ३-४ महीने पहले ही बताया था कि ये लोग मनीष को गिरफ्तार करने वाले हैं। इनके लोगों ने हमें बताया कि मनीष को गिरफ्तार करने वाले है तो मैंने पूछा कि मामला क्या है तो बताया गया कि मामला कुछ नहीं है मिला कुछ नहीं है लेकिन झूठा केस तैयार कर रहें है। केजरीवाल ने कहा कि देश में नया नियम बन गया है कि पहले ये तय किया जाता है की किस आदमी को जेलक भेजना है फिर उसके खिलाफ मन गढंत केस बानाकर जेल भेजा जाता है।

Share from here