breaking news

केशपुर विधानसभा से भाजपा के उम्मीदवार प्रितिश रंजन कोनार पर हमला

बंगाल
पश्चिम बंगाल विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान चल रहा है। इस दौरान राज्य में कई स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार व कार्यकर्ताओं पर हमले होने की खबर मिली है। 
गुरुवार को केशपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार प्रितिश रंजन कोनार पर कथित रूप से सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया है। 
गुरुवार को दोपहर के समय जब प्रितिश रंजन पूरे क्षेत्र में घूम-घूम कर मतदान का जायजा ले रहे थे। भाजपा का आरोप है कि उसी समय केशपुर में तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उन्हें घेर कर उनकी गाड़ी पर हमले कर दिया और गाड़ी के कांच तोड़ दिए।
केशपुर में बूथ संख्या 173 पर कथित रूप से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पोलिंग एजेंट की पिटाई की। पोलिंग एजेंट को अस्पताल ले जाया गया है। यहां भाजपा नेता तन्मय घोष की कार में तोड़फोड़ की गई। 
रंजन ने बताया कि चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिस पर आयोग ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। 
Share from here