खाण्डल विप्र सेवा समिति का दिवाली मिलन समारोह सम्पन्न

सामाजिक

खाण्डल विप्र सेवा समिति (लिलुआ से शेवङाफुली अंचल) द्वारा रविवार 30 नवम्बर को दिवाली मिलन समारोह मनाया गया। हिन्दमोटर के शंकर विद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में समारोह अध्यक्ष आयुष मंत्रालय द्वारा गुरु एवं रत्न सदस्य की उपाधि से सम्मानित वैद्यराज सूर्य प्रकाश पिपलवा, विश्व हिन्दू परिषद(कोलकाता) अध्यक्ष महेन्द्र रूंथला, युवा उद्योगपति योगाचार्य सज्जन झिकनाङिया, पण्डित गणेश नारायण (बावलिया बाबा), सेवा संघ के संस्थापक सदस्य रामगोपाल पिपलवा, यूवा उद्योगपति दिलीप सेवदा, सिनेमा कलाकार सुनील कुमार बढाढरा, संस्था के संरक्षक रामावतार चोटिया एवं अध्यक्ष बजरंगलाल डिडवानिया मंचासीन थे।

प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश एवं चिरंजीवी भगवान परशुरामजी को माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। स्वस्तिवाचन पाठ विद्वान पण्डित मंगल चन्द्र जोशी, राजकुमार चोटिया एवं सांवरमल काछवाल ने किया। इस अवसर पर वैद्यराज सूर्य प्रकाश पिपलवा, महेन्द्र रुंथला एवं सज्जन झिकनाङिया ने अपने सुझाव देकर उपस्थित जनों का मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर सिनेमा कलाकार सुनील कुमार बढाढरा को “कला मार्तण्ड सम्मान” एवं रविकान्त पिपलवा को स्वास्थ्य क्षेत्र में अनवरत सेवाओं के लिए “सेवा सम्मान” से विभूषित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रामगोपाल माटोलिया, सुनील नोवाल, संतोष माटोलिया, जितेन्द्र चोटिया, ललित पिपलवा, पंकज रुंथला, सुबोध रूंथला, हरीश चोटिया एवं दिनेश डिडवानिया की मुख्य भूमिका रही।

कार्यक्रम का संचालन सूरज बढाडरा नें किया। संस्थापक सदस्य द्वय विजय कुमार नोवाल (ॐ नमो नारायण) एवं राजाराम पटेल ने बताया कि कोविड-19 के कठीन समय के पश्चात आयोजित इस समारोह में एक दूसरे से मिलने पर सभी सदस्यों में उत्साह एवं उल्लास दिखाई दिया।

Share from here