सनलाइट, कोलकाता। Khandal Vipra Seva Samiti (शेवङाफुली अंचल) द्वारा 17 नवम्बर को श्री शंकर विद्यालय, हिन्दमोटर में दीपावली मिलन समारोह मनाया गया।
Khandal Vipra Seva Samiti
मंचासीन सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा भगवान गणेश एवं परशुराम जी को माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्ज्वलित किया गया। पण्डित मुकेश बणसिया ने मंगलाचरण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
समाज के वरिष्ठ सदस्यों में खाण्डल विप्र सभा -कलकत्ता के ट्रस्टी वैद्यराज सूर्य प्रकाश पिपलवा, पूर्व अध्यक्ष रामाकिशन चोटिया, वर्तमान अध्यक्ष सज्जन कुमार झिकनाङिया, कोषाध्यक्ष रामगोपाल चोटिया, समाजसेवी रामगोपाल डिडवानिया, दिलीप सेवदा एवं बजरंगलाल डिडवानिया ने मंच की शोभा बढाई।
Khandal Vipra Seva Samiti – वैद्यराज सूर्य प्रकाश पिपलवा ने अपने व्यक्तव्य में “पहला सुख निरोगी काया” बताते हुए कुछ आवश्यक जानकारियां दी और अगले महीने में एक निशुल्क “स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता” शिविर के आयोजन की घोषणा की।
खाण्डल विप्र सभा-कलकत्ता के अध्यक्ष सज्जन कुमार झिकनाङिया ने युवाओं को सामाजिक कार्यों में आगे आने का आह्वान किया और वर्तमान समय में व्याप्त बुराईयों से सतर्क रहने के लिए जोर दिया।
पूर्व अध्यक्ष रामाकिशन चोटिया ने एकजुटता के साथ सभा द्वारा संकल्पित भवन योजना में मुक्त हस्त सहयोग के लिए अपील की। बावलिया बाबा सेवा संघ के अध्यक्ष रामगोपाल चोटिया, समाज सेवी रामगोपाल डिडवानिया एवं दिलीप सेवदा ने भी दीपावली की शुभकामनाएँ दी।
Khandal Vipra Seva Samiti – स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष बजरंग लाल डिडवानिया ने दिया। वरिष्ठ सदस्य एवं समाजसेवी शिवकुमार माटोलिया, राजकुमार झिकनाङिया, जगदीश गोवला,
रामकिशन नोवाल, रामावतार चोटिया, दीपक नोवाल, गोविन्द प्रसाद जोशी, दिलीप जोशी, पुरुषोत्तम डिडवानिया, गिरधारी नोवाल, जयकुमार माटोलिया, रंजीत रुंथला एवं गणपत नोवाल की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संस्था द्वारा अंचल में रहने वाले दो सदस्यों में रामस्वरूप चोटिया, रिसङा एवं पुनीता सोती धर्मपत्नी नंद किशोर सोती, हिन्दमोटर को विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्यों के लिए दुशाला, मुक्तक माला, श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, पुष्प गुच्छ एवं ₹11,100/- (ग्यारह हजार एक सौ) की राशि उपहार स्वरूप दे कर समाज गौरव सम्मान से नवाजा गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में समाज के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और उपस्थित सभी का मन मोह लिया। सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कुपन के माध्यम से तीन भाग्यशाली सदस्यों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में विजय नोवाल (ॐनना), राजाराम पटेल, सुनील नोवाल,
संतोष माटोलिया, उत्तम चोटिया, संदीप रुंथला, सुबोध रुंथला, राकेश चोटिया (बाली), रमेश जोशी, ललित पिपलवा, सिद्धार्थ बील, जयकुमार रुंथला, शुभकरण मंगलियारा, राकेश चोटिया (उपाध्यक्ष), नन्द किशोर सोती,
।रमेश रुंथला, रामराज चोटिया, बाबु लाल पिपलवा, कमल झिकनाङिया, अमित चोटिया, अनील मंगलियारा, पंकज रुंथला, सुशील चोटिया, अरविन्द चोटिया, रामगोपाल
पिपलवा, विजय डिडवानिया, मनोज नोवाल, हरिश चोटिया, मुरारीलाल माटोलिया, विजय काछवाल, संजय मंगलियारा, नारी सशक्तिकरण मंच की सदस्या सुशीला चोटिया, सुमन नोवाल, अंजना पटेल, सरोज डिडवानिया,
रंजना डिडवानिया, रेखा झिकनाङिया, पुजा नोवाल, सुनीता रुंथला, कुसुम नोवाल, शिमला डिडवानिया एवं सुमन मंगलियारा मुख्य थे।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के समन्वयक विद्याधर चोटिया एवं चिरंजीवी प्रतिक पिपलवा ने सामुहिक रुप से किया।