Kharagpur – बीजेपी के खड़गपुर मंडल नंबर 2 के अध्यक्ष तारकेश्वर राव को गिरफ्तार कर लिया गया है। तारकेश्वर के परिवार ने दावा किया कि आधी रात में पुलिस दरवाजा तोड़कर घर में घुसी।
तारकेश्वर राय की बहन शुभंकरी मंजू ने बताया कि रात करीब 12:30 बजे घर पर पुलिस आयी। वे जानना चाहते हैं कि तारकेश्वर घर पर हैं या नहीं।
जब पुलिस को सुबह आने की सूचना दी गयी तो वे पहले रेलिंग पर चढ़ गये, फिर दरवाजा तोड़ कर घुस गये और पुलिस तारकेश्वर को लेकर बाहर चली गयी
