राजस्थान के सीकर में खाटूश्यामजी मेले में बड़ा हादसा हो गया। मेले में भगदड़ मचने से तीन महिलाओं की मौत हो गई, वहीं कई अन्य घायल हैं। घायल 2 लोगों को जयपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं, एक का खाटूश्यामजी सीएचसी में इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सुबह करीब 5 बजे जब मंदिर के पट खुलने का समय होता है, उस दौरान पट खुलते ही मंदिर में प्रवेश को लेकर वहां मौजूद लोगों में धक्का-मुक्की होने लगी और देखते ही देखते कुछ देर में भीड़ के बीच भगदड़ मच गई। एकादशी के मौके पर दर्शन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ थी और देर रात से ही श्रद्धालु लंबी लाइन में लगे थे।
वहीं मंदिर के गेट खुलने के बाद लोग एक-दूसरे को धक्का देकर दर्शन करने के लिए आगे बढ़ने लगे इसी दौरान धक्का-मुक्की में एक महिला बेहोश होकर गिर गई जिसके बाद इसके चलते पीछे आ रहे लोग भी गिरने लगे और कुछ ही देर में भगदड़ मच गई। इस दौरान कई महिला और पुरुष श्रद्धालु नीचे गिर गए जो भगदड़ में पैरों तले कुचले गए।