सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता नगर निगम वार्ड 42 की पार्षदा सुनीता झंवर द्वारा महात्मा गांधी रोड, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर बच्चों मे वस्त्र वितरण एवं खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम हुआ।इस कार्यक्रम में उत्तर कोलकाता जिला अध्यक्ष दिनेश पांडेय, किशन झंवर, सुनील हर्ष, राजेश राय, रामकिशन राठी, बजरंग मालानी, भँवर लाल मुंधरा, कमल सोनकर, जसवंत सिंह, कमलेश सिंह, जय सिंह, रॉकी सोनकर, फ़ैयाज़ अहमद, बृजेश झा, राम गोपाल सूँघा, गुफ़रान खान, आरिफ़ खान, बंटी सबारवाल एवं वार्ड, मंडल, जिला के नेता उपास्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में संतोष ओझा, सुनील सक्सेना, गौरव खन्ना, राजेश कुमार साव, शिव शुक्ल, गोपाल मिश्रा, प्रीति सेठिया, रंजीत हेला, दीपक सिंह, आनंद अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अनिल शर्मा, मुखलाल महतो, अशोक दास, अजय बागोरिया, अमर यादव, नागेश पांडेय, राजेश सैन एवं अन्य सदस्य सक्रिय थे।
