sunlight news

26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर मार्च को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

देश

गणतंत्र दिवस पर किसान संगठनों ने ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है।दिल्ली पुलिस इस रैली के खिलाफ है, जबकि किसान संगठनों ने मांग की है कि उन्हें रैली निकालने की इजाजत दी जाए। इसको लेकर दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

 

इस बीच मंगलवार को आंदोलनकारी किसानों और सरकार के साथ 10वें दौर की बैठक प्रस्तावित है। सुप्रीम कोर्ट के पैनल की पहली बैठक भी मंगलवार को ही होने वाली है। 

 

दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है, जिसमें कहा गया है कि गणतंत्र दिवस परेड राष्ट्रीय गौरव से जुड़ा कार्यक्रम है। दिल्ली पुलिस की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट ट्रैक्टर रैली या गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को किसी भी तरह से बाधित करने पर रोक लगाए।

Share from here