सनलाइट, कोलकाता। कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस ने 32 प्रत्याशियों की सूची जारी के दी है। वार्ड 45 से संतोष पाठक, वार्ड 22 से नागेश सिंह, वार्ड 23 से उत्तम सोनकर को प्रत्याशी बनाया गया है। वार्ड 8 में पार्थ मित्रा की जगह तपन सील को प्रत्याशी बनाया गया है।

