sunlight news

12 अप्रैल को हो सकता है कोलकाता और हावड़ा नगर निगम का चुनाव

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता और हावड़ा नगर निगम में आगामी 12 अप्रैल को चुनाव हो सकते हैं। राज्य सचिवालय सूत्रों ने बताया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने एक चिट्ठी तैयार की है जिसे चुनाव आयोग को दिया जाएगा। इसमें 12 अप्रैल को कोलकाता नगर निगम और हावड़ा नगर निगम में चुनाव कराने की अनुशंसा की गई है। उसके बाद 26 और 27 अप्रैल को बाकी नगर पालिकाओं में चुनाव होगा। काफी दिनों से नगरपालिका चुनाव की अटकलें लगाई जा रही हैं।

तृणमूल सूत्रों के अनुसार राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर की सलाह पर अप्रैल महीने में नगरपालिका चुनाव कराने के बारे में सरकार विचार कर रही है। इसकी वजह है कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी बंगाल में 18 सीटें जीत गई थी उसके बाद से तृणमूल कांग्रेस लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही है। इसका असर फिलहाल बरकरार है और लोग तृणमूल कांग्रेस के पाले में हैं।

इसके अलावा अप्रैल ऐसा महीना है जब बहुत अधिक गर्मी भी नहीं पड़ेगी जिससे लोगों को मतदान में भी सुविधा होगी। हावड़ा और कोलकाता नगर निगम में पहले चुनाव इसलिए कराया जा रहा है ताकि उसके परिणामों के मुताबिक राज्य की बाकी नगर पालिकाओं में पार्टी रणनीति बना सके।

Share from here